SportsToday

Video: RCB की महिला टीम लगातार 5 मैच हारी ती मिलने पहुंचे विराट कोहली, कहा - मैं 15 साल से IPL नहीं जीता लेकिन....

video: rcb की महिला टीम लगातार 5 मैच हारी ती मिलने पहुंचे विराट कोहली, कहा - मैं 15 साल से ipl नहीं जीता लेकिन....
SportsTak - Thu, 16 Mar 10:13 AM

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम जहां पिछले 15 सालों से इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब नहीं जीत सकी है. वहीं वीमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League) के पहले सीजन में महिला टीम की भी शुरुआत सही नहीं रही. स्मृति मांधना की कप्तानी में टीम को लगातार 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इस तरह महिला टीम के खराब समय में खिलाड़ियों से मिलने विराट कोहली पहुंचे और उन्होंने टीम को प्रेरित किया. जिससे आरसीबी की महिला खिलाड़ियों ने अपने 6वें मैच में यूपी वॉरियर्ज को मात देते हुए टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की. अब आरसीबी ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें कोहली महिला टीम को सफलता का मंत्र देते नजर आ रहे हैं.

 

हम आईपीएल नहीं जीते लेकिन बेस्ट हैं 


आरसीबी की महिला टीम से मिलने पर कोहली ने कहा, "देखिये सबसे पहली बात मैं आपसे कहना चाहता हूं कि 15 सालों से आईपीएल खेल रहा हूं और अभी तक खिताब नहीं जीत सके हैं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम काफी निराश हैं या दुःख में जी रहे हैं. ऐसे कठिन समय से आपको पार पाना होता है. ऐसा नहीं है कि अगर मैं आईपीएल का खिताब नहीं जीता तो जीवन में कुछ नहीं कर सका. आपको बस अपने बेस्ट देने पर ध्यान देना चाहिए. हम खिताब भले ही नहीं जीत सके लेकिन हम भी वर्ल्ड में बेस्ट है."

free-games