WTC Final: आईपीएल में धूम मचा रहे साहा और रणजी के 'रनवीर' ईश्वरन को क्यों नहीं मिली टीम इंडिया में जगह, चौंकाएगी वजह
बीसीसीआई ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम में केएल राहुल की जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को चुना.
बीसीसीआई ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम में केएल राहुल की जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को चुना. राहुल पैर में चोट की वजह से फाइनल से बाहर हुए हैं. कई लोगों को लगा था कि आईपीएल में शानदार लय में चल रहे 39 साल के अनुभवी विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा की एक मैच के लिए राष्ट्रीय टीम में वापसी होगी लेकिन शिव सुंदर दास की अगुवाई वाली चयन समिति ने उनके नाम पर विचार भी नहीं किया. इसी तरह स्टैंडबाई लिस्ट में बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन के बजाए ऋतुराज गायकवाड़ को चुने जाने का फैसला भी चौंकाने वाला रहा है. ईश्वरन घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाते रहे हैं. वे पहले टीम इंडिया के साथ रह चुके हैं मगर अभी उन्हें तवज्जो नहीं मिली.