SportsToday

बड़ी खबर: WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया में इस तूफानी बल्लेबाज ने ली केएल राहुल की जगह, ये 3 खिलाड़ी बने स्टैंडबाई

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की भारतीय टीम में इशान किशन को चोटिल केएल राहुल की जगह चुना गया है.

बड़ी खबर: WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया में इस तूफानी बल्लेबाज ने ली केएल राहुल की जगह, ये 3 खिलाड़ी बने स्टैंडबाई
SportsTak - Mon, 08 May 05:22 PM

Indian Team For WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) की भारतीय टीम में इशान किशन (Ishan Kishan) को चोटिल केएल राहुल (KL Rahul) की जगह चुना गया है. राहुल को आईपीएल 2023 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुकाबले में फील्डिंग करते हुए चोट लग गई थी. इसके चलते वे डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर हो चुके हैं.  डब्ल्यूटीसी का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से खेला जाना है. यह मैच इंग्लैंड के दी ओवल स्टेडियम में होगा.  

 

किशन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उनके जरिए टीम इंडिया ने श्रीकर भरत ने एक एक्स्ट्रा कीपर को चुना है. किशन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भी भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे. बीसीसीआई ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए तीन स्टैंडबाई खिलाड़ियों का ऐलान भी किया है. इसके तहत ऋतुराज गायकवाड़ और सूर्यकुमार यादव के रूप में दो बल्लेबाज और मुकेश कुमार के तौर पर एक गेंदबाज रखा गया है. बीसीसीआई ने बताया कि अभी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को लेकर फैसला नहीं हुआ है. वे लखनऊ के नेट्स में बॉलिंग करते हुए कंधा चोटिल करा बैठे थे. अभी स्पेशलिस्ट से उनकी सेहत को लेकर परामर्श किया जा रहा है. वे अभी बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं. यहां उनके कंधे का स्ट्रेंथ और रिहैब सेशन चल रहा है. वे डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं इसके बारे में फैसला आने वाले दिनों में होगा.