SportsToday

टीम इंडिया में WTC Final के लिए कौन लेगा केएल राहुल की जगह? ये 5 नाम रेस में सबसे आगे

<strong>KL Rahul Replacement</strong>: केएल राहुल दाएं पैर में चोट की वजह से आईपीएल 2023 के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो गए.

टीम इंडिया में WTC Final के लिए कौन लेगा केएल राहुल की जगह? ये 5 नाम रेस में सबसे आगे
SportsTak - Fri, 05 May 04:39 PM

KL Rahul Replacement: केएल राहुल दाएं पैर में चोट की वजह से आईपीएल 2023 के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो गए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग के दौरान उन्हें चोट लगी थी और अब वे सर्जरी कराने जा रहे हैं. इसके चलते केएल राहुल ने बताया कि वे डब्ल्यूटीसी फाइनल का हिस्सा भी नहीं बन पाएंगे. वे टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में खेलने के दावेदार थे. मगर अब बीसीसीआई को राहुल की जगह दूसरे खिलाड़ी को डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए टीम इंडिया में चुनना होगा. उनकी जगह लेने के लिए पांच नाम चल रहे हैं. जानिए ये कौनसे नाम हैं और किसकी दावेदारी सबसे मजबूत है.

 

इशान किशन- बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान भी टीम इंडिया का हिस्सा थे. डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अभी भारत के पास केएस भरत इकलौते विकेटकीपर हैं. केएल राहुल के जाने से रिजर्व में कोई कीपर नहीं है. इस वजह से किशन को चुना जा सकता है. उनकी दावेदारी इस लिहाज से भी मजबूत है कि भारतीय टीम के पास बल्लेबाजी में एक भी लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज नहीं है. इस वजह से भी उनका पलड़ा भारी है. अभी तक किशन ने 48 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इनमें 38.76 की औसत से 2985 रन बनाए हैं. उन्होंने अभी तक छह शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं.