केएल राहुल WTC Final और IPL 2023 से बाहर, टीम इंडिया और लखनऊ सुपर जायंट्स को जोर का झटका
<strong>KL Rahul Injury</strong>: केएल राहुल आईपीएल 2023 के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर हो गए हैं.
KL Rahul Injury: केएल राहुल आईपीएल 2023 के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर यह जानकारी दी. केएल राहुल आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे. गेंद को रोकने की कोशिश में उनके दाएं पैर की जांघ में खिंचाव आया था. इसके बाद वह मैच में आगे नहीं खेल पाए थे और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले का हिस्सा भी नहीं थे. उनकी जगह क्रुणाल पंड्या कप्तानी संभाल रहे हैं.