Aman Khan : 23 रन पर गिरे 5 विकेट, फिर 51 रनों की पारी खेल दिल्ली की बचाई लाज, जानें कौन है ये अमन खान?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के जारी 2023 सीजन का 44वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (GT vs DC) के बीच अहमदाबाद के मैदान में खेला गया.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के जारी 2023 सीजन का 44वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (GT vs DC) के बीच अहमदाबाद के मैदान में खेला गया. इस मैच में दिल्ली की शुरुआत बेहद ही खराब रही और एक समय उसके 23 रन पर ही 5 विकेट गिर गए थे. जिसके बाद दिल्ली के लिए अमन हाकिम खान बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने अकेले दमपर टीम को संकट के समय से बाहर निकालकर एक सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया. अमन ने क्रीज पर पैर जमाए और 44 गेंदों पर तीन चौके व तीन छक्के से 51 रनों की पारी खेलकर दिल्ली को 130 रन के स्कोर तक पहुंचाया. जिससे दिल्ली की टीम ने कसी हुई गेंदबाजी से गुजरात को 5 रन से हराया. दिल्ली की जीत के नायक अमन खान रहे और उसके बाद चारों तरफ चर्चा है कि आखिर कौन है अमन खान और कसे वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा बने.