GT vs DC: इशांत शर्मा ने आखिरी ओवर में टेबल टॉपर गुजरात से छीन लिया मैच, दिल्ली को 5 रन से दिलाई हैरतअंगेज जीत
<strong>GT vs DC</strong>: दिल्ली कैपिटल्स ने एक बार फिर से छोटे स्कोर को बचाते हुए टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस पर पांच रन से रोमांचक जीत दर्ज की.
GT vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने एक बार फिर से छोटे स्कोर को बचाते हुए टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस पर पांच रन से रोमांचक जीत दर्ज की. 131 के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम कप्तान हार्दिक पंड्या के अर्धशतक के बावजूद छह विकेट पर 125 रन ही बना सकी. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने अमन हाकिम खान के पहले आईपीएल अर्धशतक के बूते आठ विकेट पर 130 रन का स्कोर खड़ा किया. अमन ने 51 रन की पारी खेली. उनके अलावा अक्षर पटेल ने 27 और रिपल पटेल ने 23 रन का योगदान दिया जिससे दिल्ली पांच विकेट पर 23 रन की स्थिति से निकलकर लड़ने लायक स्कोर तक पहुंच सकी. गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी ने 11 रन देकर चार विकेट लिए और वह सबसे कामयाब गेंदबाज रहे.