SportsToday

IPL 2023: टूटे 200 प्लस के लक्ष्य को हासिल करने के रिकॉर्ड पर आईपीएल इतिहास में सबसे पहले कब हुआ था ऐसा करिश्मा

आईपीएल 2023 में 200 से ऊपर का स्कोर बनाना और उनका सफलता से पीछा करना सभी टीमों के लिए बाएं हाथ का खेल से दिख रहा है.

IPL 2023: टूटे 200 प्लस के लक्ष्य को हासिल करने के रिकॉर्ड पर आईपीएल इतिहास में सबसे पहले कब हुआ था ऐसा करिश्मा
SportsTak - Mon, 08 May 10:49 PM

आईपीएल 2023 में 200 से ऊपर का स्कोर बनाना और उनका सफलता से पीछा करना सभी टीमों के लिए बाएं हाथ का खेल से दिख रहा है. इस सीजन अभी तक छह बार 200 से ऊपर के लक्ष्य हासिल किए जा चुके हैं. यह आईपीएल में अभी तक सर्वाधिक है. इससे पहले 2014 में सबसे ज्यादा तीन बार 200 से ऊपर के लक्ष्य हासिल किए गए थे. उल्लेखनीय है कि आईपीएल में कुल 21 बार 200 या इससे ऊपर के लक्ष्य हासिल हुए हैं. साफ है कि आईपीएल का 16वां सीजन रन बनाने के मामले में पुराने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर रहा है. अभी टूर्नामेंट में 20 के आसपास मुकाबले खेले जाने हैं. ऐसे में यह आंकड़ा काफी आगे जा सकता है.

 

वर्तमान सीजन में चार बार 210 से ऊपर के लक्ष्य हासिल हुए हैं. यह भी इतिहास में सबसे ज्यादा है. इससे पहले के 15 सीजन में केवल चार बार ही ऐसा हुआ था. यानी जो कारनामे 15 साल में हुए उनकी सबकी बराबरी एक ही सीजन में हो गई. पर क्या आप जानते हैं आईपीएल में सबसे पहले 200 से ऊपर का लक्ष्य कब हासिल हुआ था और किस टीम ने किसे मात दी थी. जवाब है- राजस्थान रॉयल्स ने पहले ही सीजन यानी 2008 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ यह कमाल किया था. उसे 215 रन का लक्ष्य मिला था जिसे शेन वॉर्न की कप्तानी वाली टीम ने एक गेंद बाकी रहते सात विकेट खोकर हासिल कर लिया था.