SportsToday

IPL 2023 : पंजाब-मुंबई के गेंदबाजों ने खोली रनों की गिफ़्ट शॉप, पिछले 4-4 मैच से बनवा रहे 200 प्लस रन, जानिए कितने चौके-छक्के लुटाए

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के जारी 2023 सीजन में अब 200 या उससे अधिक का स्कोर बनाने के बाद भी टीमों को हार झेलनी पड़ रही है.

 ipl 2023 : पंजाब-मुंबई के गेंदबाजों ने खोली रनों की गिफ़्ट शॉप, पिछले 4-4 मैच से बनवा रहे 200 प्लस रन, जानिए कितने चौके-छक्के लुटाए
SportsTak - Thu, 04 May 12:50 PM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के जारी 2023 सीजन में अब 200 या उससे अधिक का स्कोर बनाने के बाद भी टीमों को हार झेलनी पड़ रही है. इसका प्रमुख कारण जहां इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलने वाले अतिरिक्त बल्लेबाज को माना जा रहा है. वहीं टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों के आक्रामक रूप के चलते भी 200 प्लस का स्कोर अब सुरक्षित नहीं रह गया है. अगर लखनऊ की पिच को छोड़ दिया जाए तो इस सीजन बाकी पिचों पर बल्लेबाजों का बोलबाला देखा जा रहा है. जिस कड़ी में पंजाब और मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने पिछले चारों मैच में 200 प्लस का स्कोर बनवाया है. जिससे उसके खिलाफ बाकी टीमों ने जमकर रन कूटे हैं.  

 

90 चौके और 40 छक्के खाए पंजाब के गेंदबाज 


पंजाब की बात करें तो उसने अपने पिछले चार में से दो मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ, जबकि एक मैच लखनऊ सुपर जायंट्स तो अन्य मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला है. इन सभी मैचों में पंजाब के गेंदबाजों ने 200 से अधिक रन लुटाये हैं. जिसमें पंजाब को दो मैचों में जीत तो दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह पिछले चार मैचों में पंजाब के गेंदबाजों ने कुल 90 चौके खाए तो 40 छक्के लुटाए हैं.