SportsToday

IPL 2023: विराट कोहली ने रचा इतिहास, टी20 में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज, KKR के खिलाफ किया कमाल

बैटिंग सुपरस्टार<a href="https://m.

ipl 2023: विराट कोहली ने रचा इतिहास, टी20 में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज, kkr के खिलाफ किया कमाल
SportsTak - Thu, 27 Apr 03:38 PM

बैटिंग सुपरस्टार विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 36वें मैच में कमाल कर दिया. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ये मुकाबला खेला गया था. हालांकि अंत में कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मुकाबले पर कब्जा कर लिया. दाहिने हाथ के इस बल्लेबाज ने लगातार तीसरे मैच में बैंगलोर के लिए कप्तानी की. पिछले मैच में गोल्डन डक का शिकार होने वाले विराट ने कोलकाता के खिलाफ 54 रन बनाए. कोहली ने 37 गेंदों पर ये कमाल किया. विराट ने अपनी पारी में एक भी छक्का नहीं जड़ा और 6 चौके लगाए. अंत में टीम को 21 रन से हार का सामना करना पड़ा.

 

विराट ने रचा इतिहास


केकेआर के खिलाफ मुकाबले में 34 साल के विराट ने इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया. वो टी20 में अब एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कुल 3000 रन पूरे कर लिए हैं. बता दें कि विराट शुरुआत से ही आईपीएल में RCB के साथ जुड़े हुए हैं.