Virat Kohli : KKR से मिली हार के बाद टीम पर बरसे कप्तान विराट कोहली, कहा - हम हार के हकदार हैं क्योंकि....
आईपीएल (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन में विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs KKR) को एक बार फिर से अपने घर में हार का सामना करना पड़ा है.
आईपीएल (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन में विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs KKR) को एक बार फिर से अपने घर में हार का सामना करना पड़ा है. केकेआर के खिलाफ आरसीबी ने घटिया फील्डिंग का नजारा पेश किया. जिससे नितीश राणा की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले खेलते हुए 200 रन बनाए. जवाब में आरसीबी की बल्लेबाजी एक बार फिर से विराट कोहली, फाफ डूप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल पर टिकी नजर आई. जिससे आरसीबी की टीम 8 विकेट पर 179 रन ही बना सकी और उसे 21 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद आरसीबी की इन दिनों कप्तानी कर रहे विराट कोहली भड़क उठे.