SportsToday

Virat Kohli : IPL 2023 के बीच फ्रांस के राजदूत से क्यों मिले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, तस्वीर से जानें मामला

भारत में जारी आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इन दिनों दिल्ली में है.

virat kohli : ipl 2023 के बीच फ्रांस के राजदूत से क्यों मिले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, तस्वीर से जानें मामला
SportsTak - Fri, 05 May 12:13 PM

भारत में जारी आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इन दिनों दिल्ली में है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी का मैच 6 मई को होने वाले डबल हेडर में शाम को साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इससे पहले विराट कोहली लेकिन फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन से मुलाकात करते नजर आए. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है तो फैंस भी जानना चाहते हैं कि आखिर कोहली फ्रांस के राजदूत से क्यों मिलने चले गए.

 

दरअसल, दिल्ली में स्थित फ्रांस एम्बेसी में तैनात राजदूत इमैनुएल लेनैन ने विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ एक बेहद ही शानदार तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर के साथ लेनैन ने कैप्शन में लिखा कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से मिलकर काफी ख़ुशी हुई और टीम इंडिया को आगामी टूर्नामेंट में अच्छा करने के लिए शुभकामनाएं भी दी. वहीं अनुष्का शर्मा से फ्रांस में होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल के सफर पर भी चर्चा हुई.