SportsToday

Aiden Markram : रनों के चेज में फिसड्डी निकली हैदराबाद, 5 में मिली 4 हार तो कप्तान मार्करम ने कहा - अब हर मैच में...

आईपीएल (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन में एडन मारक्रम की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अब प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो चली है.

Aiden Markram : रनों के चेज में फिसड्डी निकली हैदराबाद, 5 में मिली 4 हार तो कप्तान मार्करम ने कहा - अब हर मैच में...
SportsTak - Fri, 05 May 09:51 AM

आईपीएल (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन में एडन मारक्रम की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अब प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो चली है. केकेआर के खिलाफ अपने घर में पांच रन से हार के बाद अब उनकी टीम को बचे हुए सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. इस सीजन हैदराबाद की टीम रनों को चेज करने के मामले में फिसड्डी साबित हुई और पांच मैचों में जहां उसे सिर्फ एक जीत मिली तो चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इस पर हैदराबाद के कप्तान मार्करम ने मैच के बाद कहा कि अब हर एक मैच जीतना होगा.

 

केकेआर ने हैदराबाद के घरेलू मैदान पर पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 171 रन बनाए थे. जवाब में हैदराबाद की टीम 8 विकेट पर 166 रन ही बना सकी और उसे 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद मार्करम ने कहा, "हमें मैच के अंतिम पलों में बेहतरीन क्रिकेट खेलना चाहिए था. लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके. हेनरिक क्लासेन (36 रन) ने बढ़िया बल्लेबाजी की है. मुझे शुरू में थोडा संघर्ष करना पड़ा. जिससे हम थोड़ा सा पीछे रह गए. हमारे गेंदबाजों ने बढ़िया काम किया है."