Virat Kohli Record: विराट कोहली आईपीएल में 7000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने, जानिए कौन उनके पीछे
विराट कोहली ने आईपीएल में सात हजार रन पूरे कर लिए हैं.
Virat Kohli 7000 IPL Runs: विराट कोहली ने आईपीएल में सात हजार रन पूरे कर लिए हैं. इस टूर्नामेंट में इस मुकाम तक पहुंचने वाले वे पहले बल्लेबाज हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले के दौरान अक्षर पटले को चौका लगाते ही विराट कोहली के 7000 आईपीएल रन पूरे हो गए. कोहली ने 233वें मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की है. आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट 130 और औसत 36.65 का रहा है. उनके नाम पांच शतक और 49 अर्धशतक इस टूर्नामेंट में दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले रहे हैं. दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले कोहली को 7000 रन के लिए 12 रन की जरूरत थी.