गिल जैसे खिलाड़ियों को रिटेन नहीं करना सही था, हमें कोई मलाल नहीं, KKR के सीईओ का बड़ा बयान
कोलकाता के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकी मैसूर का कहना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने खिलाड़ियों को रिलीज करने का खेद नहीं है भले ही वे दूसरी फ्रेंचाइज के लिए कमाल कर रहे हो.
कोलकाता के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकी मैसूर (Venky Mysore) का कहना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को अपने खिलाड़ियों को रिलीज करने का खेद नहीं है भले ही वे दूसरी फ्रेंचाइज के लिए कमाल कर रहे हो. उन्होंने कहा कि उनकी फ्रेंचाइज ने मौजूद सूचना के आधार पर फैसले किए थे. केकेआर ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले शुभमन गिल, कुलदीप यादव, अजिंक्य रहाणे जैसे सितारों को रिलीज किया था. ये सभी आईपीएल के इस सीजन में धूम मचा रहे हैं. शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस ने लिया था और अब यह खिलाड़ी इस टीम का अहम हिस्सा है. उन्होंने गुजरात के लिए कई कमाल की पारियां खेली हैं.