KKR IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ खिलाड़ी ने एक मैच खेलने के बाद छोड़ा आईपीएल, जानिए क्यों लिया फैसला
बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने आईपीएल 2023 छोड़ने का फैसला किया है.
बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (Litton Das) ने आईपीएल 2023 छोड़ने का फैसला किया है. वे कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) टीम का हिस्सा थे. लिटन दास ने पारिवारिक वजहों से आईपीएल 2023 से हटने की जानकारी दी. लिटन से पहले बांग्लादेश के ही शाकिब अल हसन ने भी आईपीएल छोड़ दिया था. उन्होंने बांग्लादेश के आगामी शेड्यूल को देखते हुए यह फैसला किया था. केकेआर की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'लिटन दास को 28 अप्रैल को परिवार में मेडिकल इमरजेंसी के चलते बांग्लादेश लौटना पड़ा. हमारी शुभकामनाएं उनके और परिवार को साथ हैं ताकि वे इस मुश्किल समय से बाहर आ सकें.' वह कब तक वापसी करेंगे इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है. माना जा रहा है कि वे अब शायद वापस केकेआर से इस सीजन नहीं जुड़ेंगे.