SportsToday

IPL 2023 Points Table: प्लेऑफ्स की दहलीज पर गुजरात, तूफानी जीत के बाद हैदराबाद ने छोड़ा 10वां पायदान

<a href="https://m.

ipl 2023 points table: प्लेऑफ्स की दहलीज पर गुजरात, तूफानी जीत के बाद हैदराबाद ने छोड़ा 10वां पायदान
SportsTak - Mon, 08 May 02:10 PM

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बल्लेबाज अब्दुल समद ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ राजस्थान रॉयल्स के जबड़े से जीद छीन ली. टीम 215 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. दोनों टीमों के बीच जयपुर में ये मुकाबला हुआ. हैदराबाद को आखिरी तीन ओवरों में 44 रन की जरूरत थी. इस बीच ग्लेन फिलिप्स ने कमाल की पारी खेली और सिर्फ 7 रन पर 25 रन ठोक डाले. समद अंत तक 17 रन पर नाबाद रहे. हालांकि राजस्थान की तरफ से संदीप शर्मा ने आखिरी ओवर डाला लेकिन आखिरी गेंद नो डालकर उन्होंने बड़ी भूल की क्योंकि इसके बाद मैच हैदराबाद के पाले में चला गया.

 

किसी टीम का पलड़ा पारी


पॉइंट्स टेबल की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम 11 मैचों में 10 पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर ही है. जबकि हैदराबाद ने जीत हासिल कर 10वां पायदान छोड़ दिया है और अब टीम 9वें पायदान पर आ चुकी है. अब तक टीम ने 11 मैचों में सिर्फ 4 मैच जीत हासिल की है.