SportsToday

IPL 2023: SRH के बल्लेबाज ने सिर्फ 7 गेंद खेलकर जीत लिया प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड, क्रिकेट की दुनिया में हुआ दुर्लभ करिश्मा

<br>

ipl 2023: srh के बल्लेबाज ने सिर्फ 7 गेंद खेलकर जीत लिया प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड, क्रिकेट की दुनिया में हुआ दुर्लभ करिश्मा
SportsTak - Mon, 08 May 12:01 PM

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (RR vs SRH) के बीच खेला गया मुकाबला हमेशा के लिए आईपीएल इतिहास में दर्ज हो गया. इस मुकाबले में एक समय राजस्थान जीत रही थी लेकिन अंतिम ओवर की आखिरी गेंद पर सबकुछ पलट गया और हैदराबाद ने अंत में बाजी मार ली. हालांकि इस जीत के पीछे न्यूजीलैंड के उस बल्लेबाज का हाथ है जिसने मात्र 7 गेंद पर 25 रन ठोक पूरा मैच ही पलट डाला. हम ग्लेन फिलिप्स की बात कर रहे हैं.

 

फिलिप्स का बड़ा कमाल


फिलिप्स जब क्रीज पर आए तब टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 172 रन बना लिए थे. इसके बाद इस बल्लेबाज ने 19वें ओवर में ऐसा खेल दिखाया कि राजस्थान की हालत खराब हो गई. कुलदीप यादव के ओवर में फिलिप्स ने लगातार 3 छक्के और एक चौका जड़ पूरा मैच ही पलट दिया.  अंच में बाकी का काम अब्दुल समद ने किया और टीम को जीत दिला दी.