जब सुनील गावस्कर ने बॉलर को रोक बीच मैदान में अंपायर से कटाए बाल, अहमदाबाद टेस्ट में हुआ खुलासा
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान अपने खेलने के दिनों का एक मजेदार किस्सा सुनाया. यह किस्सा बैटिंग के दौरान मिले ब्रेक में बाल कटाने से जुड़ा है. सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के एबीसी कमेंट्री बॉक्स में बताया कि किस तरह मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ1974 में उन्होंने पारी के बीच में बाल कटाए थे और इस काम के लिए अंपायर की मदद ली थी. साथ ही बाल काटने के दौरान हुई दिक्कत के बारे में भी बताया.