SportsToday

जब सुनील गावस्कर ने बॉलर को रोक बीच मैदान में अंपायर से कटाए बाल, अहमदाबाद टेस्ट में हुआ खुलासा

जब सुनील गावस्कर ने बॉलर को रोक बीच मैदान में अंपायर से कटाए बाल, अहमदाबाद टेस्ट में हुआ खुलासा
SportsTak - Mon, 13 Mar 10:43 AM

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान अपने खेलने के दिनों का एक मजेदार किस्सा सुनाया. यह किस्सा बैटिंग के दौरान मिले ब्रेक में बाल कटाने से जुड़ा है. सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के एबीसी कमेंट्री बॉक्स में बताया कि किस तरह मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ1974 में उन्होंने पारी के बीच में बाल कटाए थे और इस काम के लिए अंपायर की मदद ली थी. साथ ही बाल काटने के दौरान हुई दिक्कत के बारे में भी बताया.

 

गावस्कर ने उस टेस्ट को याद करते हुए कहा कि वह बैटिंग कर रहे थे लेकिन उन्हें लंबे घुंघराले बालों से दिक्कत हो रही थी. उन्होंने कमेंट्री करते हुए कहा, 'मैनचेस्टर में शतक के दौरान एक मजेदार वाकया हुआ. मैं उन दिनों टोपी नहीं पहना करता था और अभी की तुलना में तब मेरे बाल लंबे हुआ करते थे. और इसलिए हवा के चलते बाल मेरी आंखों में जा रहे थे. बॉलर जब गेंद फेंकने ही वाला था तब मैंने डिकी बर्ड से पूछा किया क्या उन्हें पास कैंची है जिससे बाल काट सकें. और मैं सोच रहा था कि उनके पास कैंची होगी ही क्योंकि वे गेंद के धागों को हटाने के लिए इस्तेमाल करते हैं.'