SportsToday
अगर उसने अपना करियर संभाला तो...शुभमन गिल ने शतक जड़ा तो सुनील गावस्कर ने दे दिया बड़ा बयान
SportsTak - Sat, 11 Mar 04:56 PM

टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे और आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन शतक जड़ कमाल कर दिया. गिल ने पहले विकेट के लिए रोहित के साथ 74 रन की साझेदारी की और टीम इंडिया को धांसू शुरुआत दी. गिल ने इसके बाद अपना अर्धशतक 89 गेंद पर पूरा किया और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. रोहित के पवेलियन जाने के बाद गिल डगमगाए नहीं और इस बल्लेबाज ने टेस्ट करियर का अपना दूसरा शतक पूरा किया. गिल ने 195 गेंद पर 100 रन पूरे किए. अपनी पारी में गिल ने 10 चौके और 1 छक्का लगाया. ऐसे में टीम इंडिया के लेजेंड्री ओपनर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दे दिया है.

 

गिल का शतक


गिल हालांकि 235 गेंद पर 128 रन बनाकर आउट हो गए. ऐसे में 23 साल के स्टार ओपनर पर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. पोस्ट लंच के बाद गिल ने कहा कि, उनके पास काफी ज्यादा समय है. गिल जिस तरह से डिफेंसिव शॉट खेलते हैं. आगे झुकते हैं और मिचेल स्टार्क का सामना करते हैं. ये सब देखना काफी सुखद लगता है. इसे देखकर लगता है कि ये बल्लेबाज आत्मविश्वास से लैस है. गिल सिर्फ बैकफुट पर नहीं खेलते बल्कि अपने पैरों का भी काफी इस्तेमाल करते हैं और टेस्ट क्रिकेट में इसी की जरूरत होती है.