अगर उसने अपना करियर संभाला तो...शुभमन गिल ने शतक जड़ा तो सुनील गावस्कर ने दे दिया बड़ा बयान
टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे और आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन शतक जड़ कमाल कर दिया. गिल ने पहले विकेट के लिए रोहित के साथ 74 रन की साझेदारी की और टीम इंडिया को धांसू शुरुआत दी. गिल ने इसके बाद अपना अर्धशतक 89 गेंद पर पूरा किया और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. रोहित के पवेलियन जाने के बाद गिल डगमगाए नहीं और इस बल्लेबाज ने टेस्ट करियर का अपना दूसरा शतक पूरा किया. गिल ने 195 गेंद पर 100 रन पूरे किए. अपनी पारी में गिल ने 10 चौके और 1 छक्का लगाया. ऐसे में टीम इंडिया के लेजेंड्री ओपनर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दे दिया है.