SportsToday

शुभमन गिल ने ठोके 94 रन फिर भी साइमन डुल बोले- उसे रिटायर आउट कर देना था, जानिए क्यों कहा ऐसा

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और आईपीएल में कमेंट्री कर रहे साइमन डुल (Simon Doull) ने शुभमन गिल (Shubman Gill Batting) की बैटिंग को लेकर विवादित बयान दिया है.

शुभमन गिल ने ठोके 94 रन फिर भी साइमन डुल बोले- उसे रिटायर आउट कर देना था, जानिए क्यों कहा ऐसा
SportsTak - Sun, 07 May 09:25 PM

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और आईपीएल में कमेंट्री कर रहे साइमन डुल (Simon Doull)  ने शुभमन गिल (Shubman Gill Batting) की बैटिंग को लेकर विवादित बयान दिया है. उनका कहना है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान गुजरात जायंट्स के ओपनर को आखिरी ओवर्स के दौरान रिटायर आउट हो जाना चाहिए था. गिल बड़े शॉट नहीं लगा पा रहे थे जिसके चलते राहुल तेवतिया जैसे बल्लेबाज को क्रीज पर आने का मौका देना चाहिए था. शुभमन गिल ने लखनऊ के खिलाफ 51 गेंद में 94 रन की नाबाद पारी खेली. इस पारी में दो चौके और सात छक्के शामिल थे.

 

क्रिकबज़ से बातचीत में डुल ने कहा, शुभमन थक रहे थे. वह बाउंड्री नहीं लगा पा रहे थे. और ऐसा होता है. सुनिए... यह विवादित हो सकता है लेकिन मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब कोई खिलाड़ी 45 गेंद में 75 या 80 रन बनाएगा और 45 डिग्री की गर्मी में पकने के बाद जब शॉट नहीं लगा पा रहा हो तब वह कहेगा कि ठीक है तेवतिया तुम अब आओ. मैं रिटायर आउट होता हूं. मैं बार-बार कह रहा हूं कि इस खेल में कीर्तिमान मतलब नहीं रखते. मुझे पता है कि लोग कहेंगे कि शतक तो शतक होता है. हां होता है लेकिन इसका तभी मतलब है अगर आप जीत जाते हो. अगर आप हारते तो कोई मतलब नहीं. मुझे लगता है कि हम वहां पहुंचने वाले हैं जब कोई कहेगा कि वह थका हुआ है और बाउंड्री नहीं लगा सकता. और यदि आपके पास असलहा है तो उसे काम में क्यों नहीं लेते.