SportsToday

GT vs LSG: छोटे ने छुड़ाए बड़े भाई के छक्के, क्रुणाल की लखनऊ को 56 रन से हरा प्लेऑफ के दरवाजे पर हार्दिक की टीम

छोटे मियां यानि हार्दिक पंड्या की टीम ने शुभानाल्लाह खेल दिखाते हुए बड़े भाई क्रुणाल पंड्या की टीम को 56 रनों से धूल चटाई.ह.

gt vs lsg: छोटे ने छुड़ाए बड़े भाई के छक्के, क्रुणाल की लखनऊ को 56 रन से हरा प्लेऑफ के दरवाजे पर हार्दिक की टीम
SportsTak - Sun, 07 May 07:27 PM

बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभानल्लाह...बॉलीवुड के इसी गाने की पंक्तियां गुजरात और लखनऊ के मैच में सटीक बैठती है. छोटे मियां यानि हार्दिक पंड्या की टीम ने सुभानल्लाह खेल दिखाते हुए बड़े भाई क्रुणाल पंड्या की टीम को 56 रनों से धूल चटाई. गुजरात ने पहले ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से जहां 227 रन बनाए. उसके बाद मोहित शर्मा (4 विकेट) की घातक गेंदबाजी से लखनऊ को मैच में पनपने नहीं दिया. 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 171 रन ही बना सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा. गुजरात की टीम ने 11वें मैच में 8वीं जीत दर्ज की और 16 अंकों के साथ आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिया है. भाईयों की जंग में हार्दिक पंडया की टीम बड़े भाई क्रुणाल पंड्या की लखनऊ पर सवा सेर साबित हुई और शुरू से लेकर अंत तक कभी नहीं लगा कि इस मैच में लखनऊ की टीम आगे है. 

 

88 रनों की मिली थी शुरुआत


गुजरात के 228 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने लखनऊ के लिए सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स और क्विंटन डी कॉक ने 88 रनों की 8.2 ओवरों में मजबूत शुरुआत दिलाई थी. तभी मायर्स 32 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के से 48 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद लखनऊ का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका और उनके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे.