INDvsNZ: इशान किशन को न्यूजीलैंड सीरीज में मिलेगा मौका, रोहित शर्मा ने बताया किस पॉजीशन पर खेलेंगे
इशान किशन भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के दौरान खेलते हुए दिखाई देंगे. वे इस सीरीज में मिडिल ऑर्डर का हिस्सा होंगे. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने यह जानकारी दी है. उन्होंने हैदराबाद में वनडे से पहले पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इशान किशन मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे. उन्होंने कहा, ‘किशन मध्य क्रम में बल्लेबाजी करेंगे और मुझे खुशी है कि बांग्लादेश में उस शानदार पारी के बाद उसे यहां मौका मिलेगा.’ इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने दिसंबर में बांग्लादेश दौरे पर वनडे में डबल सेंचुरी लगाई थी. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान वे प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे थे. उनकी जगह शुभमन गिल को तवज्जो मिली थी. न्यूजीलैंड सीरीज के लिए केएल राहुल टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. ऐसे में इशान के लिए दरवाजे खुल गए हैं.