IND vs AUS: सबसे बड़ी वनडे हार के बाद रोहित ने इन्हें ठहराया जिम्मेदार, क्या टीम इंडिया का वर्ल्ड कप प्लान फेल?
ऑस्ट्रेलियाई (Australia) टीम ने उस वक्त टीम इंडिया (Team India) के होश उड़ा दिए जब कंगारुओं ने 11 ओवर के भीतर ही लक्ष्य हासिल कर 10 विकेट से जीत हासिल कर ली. भारत की पूरी टीम 117 रन पर ढेर हो गई जिसका पीछा ऑस्ट्रेलिया ने 39 ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को इससे बड़ा झटका लगा है. दोनों टीमों के बीच अब ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ चुकी है. तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला अभी बचा है. ऐसे में हार के बाद रोहित ने अपना बयान दिया और बल्लेबाजों पर इसका ठीकरा फोड़ा.