SportsToday

IND vs AUS: पहले मिचेल और फिर मार्श ने टीम इंडिया का बनाया मजाक, 10 विकेट से दी करारी शिकस्त, 11 ओवरों में खत्म मैच

ind vs aus: पहले मिचेल और फिर मार्श ने टीम इंडिया का बनाया मजाक, 10 विकेट से दी करारी शिकस्त, 11 ओवरों में खत्म मैच
SportsTak - Sun, 19 Mar 05:35 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे खत्म हो चुका है और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत का वो हाल किया जिसे फैंस के साथ खिलाड़ी भी जल्द से जल्द भुलाना चाहेंगे. पहले गेंदबाजी में और फिर बल्लेबाजी में ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा मैच बना दूसरे वनडे पर 10 विकेट से जीत हासिल कर ली. 26 ओवरों में टीम इंडिया को 117 रन पर ढेर करने के बाद ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श की जोड़ी ने इस लक्ष्य का पीछा 10 ओवरों में ही कर दिया. मिचेल मार्श ने भारत के गेंदबाजों की खूब क्लास लगाई और सिर्फ 36 गेंद पर ही 66 रन ठोक डाले. इसके अलावा ट्रेविस हेड भी नहीं रुके और इस बल्लेबाज ने भी 30 गेंद पर 51 रन ठोक टीम को जीत दिला दी. ये हार वनडे में भारत की सबसे बड़ी हार है.

 

दूसरे वनडे में टीम की कमान संभाल रहे रोहित शर्मा के हर प्लान पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने पानी फेर दिया और टीम को करारी हार दी. मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव एक भी विकेट लेने में असफल रहे. ऐसे में इस हार ने टीम इंडिया की वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों को झटका दिया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम जब जीती तो 39 ओवर और बाकी थे.