IND vs AUS: पहले मिचेल और फिर मार्श ने टीम इंडिया का बनाया मजाक, 10 विकेट से दी करारी शिकस्त, 11 ओवरों में खत्म मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे खत्म हो चुका है और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत का वो हाल किया जिसे फैंस के साथ खिलाड़ी भी जल्द से जल्द भुलाना चाहेंगे. पहले गेंदबाजी में और फिर बल्लेबाजी में ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा मैच बना दूसरे वनडे पर 10 विकेट से जीत हासिल कर ली. 26 ओवरों में टीम इंडिया को 117 रन पर ढेर करने के बाद ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श की जोड़ी ने इस लक्ष्य का पीछा 10 ओवरों में ही कर दिया. मिचेल मार्श ने भारत के गेंदबाजों की खूब क्लास लगाई और सिर्फ 36 गेंद पर ही 66 रन ठोक डाले. इसके अलावा ट्रेविस हेड भी नहीं रुके और इस बल्लेबाज ने भी 30 गेंद पर 51 रन ठोक टीम को जीत दिला दी. ये हार वनडे में भारत की सबसे बड़ी हार है.