मुल्तान का सुल्तान बना दिल्ली का जांबाज, 121 रनों की पारी में बरसाए चौके-छक्के, 242 रन बनाकर हारी बाबर की टीम
पाकिस्तान में जारी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में इन दिनों रनों की सुनामी आई हुई है. लगभग हर एक मैच में दो सौ से अधिक रन बन रहे हैं और दूसरी पारी में टीमें चेस भी कर रहीं हैं. इसी कड़ी में आईपीएल 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स में 4.60 करोड़ की मोटी रकम के साथ शामिल होने वाले साउथ अफ्रीका के राइली रूसो ने बल्ले से धमाका किया और बाबर आजम के गेंदबाजों को रुला डाला. बाबर आजम की टीम पेशावर जल्मी ने पहले खेलते हुए 242 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में रूसो के धमाके से मुल्तान सुल्तांस की टीम ने विशाल स्कोर को 5 गेंद पहले ही 6 विकेट पर 244 रन बनाते हुए हासिल कर डाला. रूसो ने 51 गेंदों पर 12 चौके और 8 छक्के से 121 रनों की पारी खेली. जिसके आगे बाबर आजम की टीम को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.