SportsToday

PSL 2023: फख़र ज़मां ने जीवनदान मिलने पर उड़ाई रनों की दावत, इस्लामाबाद को दी टूर्नामेंट की सबसे बड़ी शिकस्त

PSL 2023: फख़र ज़मां ने जीवनदान मिलने पर उड़ाई रनों की दावत, इस्लामाबाद को दी टूर्नामेंट की सबसे बड़ी शिकस्त
SportsTak - Fri, 10 Mar 07:45 AM

पाकिस्तान सुपर लीग 2023 (Pakistan Super League) में लगातार तीसरे दिन रनों की बारिश देखने को मिली. मगर तीसरे दिन लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सका और आखिरकार 200 प्लस का टारगेट बच गया. 9 मार्च को लाहौर कलंदर्स ने फख़र ज़मां (Fakhar Zaman Century) के शतक के बूते पांच विकेट पर 226 रन का स्कोर खड़ा किया. फख़र ने 57 गेंद में आठ चौकों व इतने ही छक्कों से 115 रन की आतिशी पारी खेली.  इसके बाद राशिद खान के चार विकेटों के दम पर लाहौर ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 15.1 ओवर में 107 रन पर समेट दिया और 119 रन से मैच जीता. यह रनों के लिहाज से पीएसएल के इतिहास की सबसे बड़ी जीत है. राशिद ने महज 21 रन देकर चार शिकार किए. इस जीत से लाहौर ने प्लेऑफ में जगह बनाई ली.

 

रावलपिंडी में खेले गए मुकाबले में लाहौर ने ओपनर अब्दुल्ला शफीक (1) को मैच की तीसरी ही गेंद पर गंवा दिया. फख़र और कामरान गुलाम ने दूसरे विकेट के लिए 122 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की. इससे इस्लामाबाद के गेंदबाजों के हौंसले ध्वस्त हो गए. कामरान 30 गेंद में चार चौकों व दो छक्कों से 41 रन की पारी खेलने के बाद दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए. उनका विकेट मोहम्मद वसीम ने लिया. फख़र ने इस्लामाबाद के फील्डर्स से मिले दो जीवनदान का पूरा फायदा लिया और टी20 करियर का तीसरा शतक ठोक दिया. उन्होंने 47 गेंद में 100 रन का आंकड़ा पूरा किया.

free-games