Prithvi Shaw IPL 2023: पृथ्वी शॉ की बैटिंग ने तोड़ा रिकी पोंटिंग का दिल, बोले- 6 मैच में 40 रन, हमें उसकी जरूरत नहीं
आईपीएल 2023 के शुरू होने से पहले पृथ्वी शॉ जिस तरह से नेट प्रैक्टिस में खेल रहे थे उससे दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग को भरोसा था कि यह बल्लेबाज कमाल करेगा.
आईपीएल 2023 के शुरू होने से पहले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) जिस तरह से नेट प्रैक्टिस में खेल रहे थे उससे दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को भरोसा था कि यह बल्लेबाज कमाल करेगा. लेकिन उन्हें निराशा मिली. रिकी पोंटिंग अब मानते हैं कि बाकी आईपीएल टीमों ने इस सीजन में शॉ से बेहतर खेल दिखाया है. उन्हें छह मैचों के बाद दिल्ली की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया. इनमें वे 47 रन ही बना सके. अभी लग रहा है कि आने वाले समय में भी उन्हें मौका नहीं मिलेगा. पोटिंग ने 29 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच से पहले कहा, 'मुझे लगता है कि 13 मैच (आईपीएल 2022 को जोड़कर) हो चुके हैं जब पृथ्वी ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए ओपनिंग में फिफ्टी लगाई थी. बाकी टीमों के पास टॉप ऑर्डर में बहुत सारे खिलाड़ी हैं जो पृथ्वी से काफी बेहतर खेल रहे हैं.'