Prithvi Shaw : 6 मैच 47 रन, बुरे दौर से क्यों गुजर रहे हैं पृथ्वी शॉ, बचपन के कोच ने कहा - जब गंभीर और सहवाग सभी उसे...
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के आगाज से पहले पृथ्वी शॉ का बल्ला घरेलू क्रिकेट में जमकर बरस रहा था.
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के आगाज से पहले पृथ्वी शॉ का बल्ला घरेलू क्रिकेट में जमकर बरस रहा था. जिसका आलम यह रहा कि पृथ्वी को आईपीएल से पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम इंडिया में भी जगह मिल गई थी. लेकिन मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद अपना किट बैग लेकर जब पृथ्वी दिल्ली कैपिटल्स के खेमें में पहुंचे तो उनकी नेट्स में बल्लेबाजी देखकर दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग हो या फिर डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट सौरव गांगुली. इन दोनों दिग्गजों ने पृथ्वी शॉ पर बड़ा दांव खेलते हुए कहा था कि इस सीजन पृथ्वी कुछ बड़ा धमाका करेंगे. लेकिन उनका बल्ला फुस्स निकला और वह बुरे दौर से गुजर रहे हैं. जिस पर पृथ्वी शॉ के बचपन के कोच ने बड़ा बयान दे डाला है.