SportsToday

IPL 2023 में रोहित शर्मा के रनों के सूखे पर रवि शास्त्री का तीखा बयान, बोले- आप चाहे जो हों मगर...

<strong>Rohit Sharma Form</strong>: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का मानना है कि आईपीएल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की चुनौतियां कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर दुगुनी हो गई हैं.

IPL 2023 में रोहित शर्मा के रनों के सूखे पर रवि शास्त्री का तीखा बयान, बोले- आप चाहे जो हों मगर...
SportsTak - Mon, 08 May 03:49 PM

Rohit Sharma Form: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का मानना है कि आईपीएल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की चुनौतियां कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर दुगुनी हो गई हैं. उनके रन नहीं आ रहे हैं और इससे टीम का खेल भी बिगड़ गया है. रोहित का खेल भी पिछले सीजन के बाद से काफी बिगड़ा है. आईपीएल 2022 में वे एक अर्धशतक के सहारे 19.14 की औसत और 120.17 की स्ट्राइक रेट से 268 रन बना सके थे. वर्तमान सीजन में 10 पारियों में 18.39 की औसत और 126.89 की स्ट्राइक रेट से 184 रन उनके नाम हैं. इसके चलते उनकी काफी आलोचना हो रही है.

 

रवि शास्त्री ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा, 'यदि आपके रन आ रहे होते हैं तो कप्तान के तौर पर काम आसान हो जाता है. मैदान पर बर्ताव भी बदल जाता है, मैदान पर अलग ही तरह की ऊर्जा होती है. जब रन नहीं आ रहे होते हैं तब मामला उल्टा हो जाता है. आप चाहे जो कोई हो आपका बुरा समय आ सकता है. यहीं पर एक कप्तान के तौर पर आपका खेल अहम हो जाता है. वह करियर के जिस मुकाम पर है, जिस तरह की टीम है उससे अब यह मुश्किल हो जाता है. जब वे घुलने-मिलने लग जाएंगे तब एक या दो साल में यही टीम कमाल की हो सकती है. लेकिन टीम में मेलजोल बढ़ाना ही कप्तान का काम होता है.'