Rohit Sharma Duck: रोहित शर्मा जीरो पर आउट हुए तो उनसे चिपका गौतम गंभीर का महा घटिया रिकॉर्ड
<strong>Most Duck as Captains in IPL</strong>: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Duck) की आईपीएल 2023 में खराब फॉर्म जारी है.
Most Duck as Captains in IPL: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Duck) की आईपीएल 2023 में खराब फॉर्म जारी है. यह बल्लेबाज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ मुकाबले में खाता खोले बिना आउट हो गया. दीपक चाहर की गेंद पर फाइन लेग की दिशा में शॉट लगाने की कोशिश में रोहित शर्मा पॉइंट पर रवींद्र जडेजा के हाथों लपके गए. वे नंबर तीन पर बैटिंग के लिए उतरे थे मगर इस पॉजीशन पर भी उनके रन नहीं आए. यह उनका इस सीजन में लगातार दूसरा डक है. इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में भी वे तीन गेंद खेलने के बाद भी खाली हाथ गए थे. पिछले चार मैच से वे दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए. गुजरात टाइटंस के खिलाफ दो तो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तीन रन ही उनके बल्ले से आए.