SportsToday

विराट कोहली को धाकड़ कोच का खरा मैसेज- जब स्पीड पकड़ लेते हो तो दूसरे बल्लेबाजों की मत करो चिंता

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को सलाह दी है कि अच्छी शुरुआत मिलने के बाद वह अपनी बैटिंग की स्पीड को कम नहीं करे.

विराट कोहली को धाकड़ कोच का खरा मैसेज- जब स्पीड पकड़ लेते हो तो दूसरे बल्लेबाजों की मत करो चिंता
SportsTak - Mon, 08 May 05:18 PM

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को सलाह दी है कि अच्छी शुरुआत मिलने के बाद वह अपनी बैटिंग की स्पीड को कम नहीं करे. उन्हें दूसरे बल्लेबाजों की चिंता करने की बजाए अपने खेल को तेजतर्रार बनाए रखना चाहिए. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में कोहली ने 46 गेंद में 55 रन की पारी खेली थी. इसके बाद उनकी स्ट्राइक रेट पर सवालिया निशान लग गया था क्योंकि वे तेजी से रन जुटाने के बजाए आखिर तक डटे रहने की रणनीति अपना रहे थे. कोहली ने इस सीजन छठी बार 50 से ऊपर का स्कोर बनाया था मगर उनके रन बनाने की गति अभी तक धीमी रही है. दिल्ली ने बैंगलोर के खिलाफ जोरदार जीत हासिल की थी. कहा जा रहा है कि अगर कोहली ने दिल्ली के खिलाफ बैटिंग धीमी न की होती तो बैंगलोर के स्कोर में 20 रन और जुड़ सकते थे.

 

शास्त्री ने ईएसपीएनक्रिकइंफो पर बातचीत में कहा कि भारतीय सुपर स्टार बल्लेबाज को अपनी टीम के दूसरे बल्लेबाजों की चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, 'एक बार जब आप गति हासिल कर लेते हैं तब उसे बदलो मत. दूसरों की चिंता मत करो. विराट को मेरा यही संदेश होगा. उन्हें उनका काम करने दो. एक टी20 मुकाबले में आपको ज्यादा बल्लेबाजों की जरूरत नहीं पड़ती. अगर आप फॉर्म में हैं तो उसे बनाए रखो.'