SportsToday

Virat Kohli : कोहली की धीमी बल्लेबाजी से हारी RCB तो बरसे दिग्गज, पोंटिंग के बाद मूडी ने कहा - 'अब एंकर रोल की जरूरत नहीं'

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के जारी सीजन में विराट कोहली की बल्लेबाजी चर्चा का विषय बनी हुई है.

virat kohli : कोहली की धीमी बल्लेबाजी से हारी rcb तो बरसे दिग्गज, पोंटिंग के बाद मूडी ने कहा - 'अब एंकर रोल की जरूरत नहीं'
SportsTak - Sun, 07 May 04:19 PM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के जारी सीजन में विराट कोहली की बल्लेबाजी चर्चा का विषय बनी हुई है. कोहली ने 6 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 46 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली. जिसके चलते आरसीबी की टीम कहीं ना कहीं बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी और उसे दिल्ली से मैच में हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी की हार पर फैंस कोहली को जहां हार का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कोच टॉम मूडी ने कोहली की बल्लेबाजी को लेकर बयान देते हुए कहा कि अब आईपीएल में एंकर रोल की कोई जरूरत नहीं रह गई है.

 

कोहली की धीमी बल्लेबाज का प्लान 


विराट कोहली आरसीबी के लिए ओपनिंग में बल्लेबाजी करने आते हैं और धीरे-धीरे अपनी पारी को आगे बढाते हैं. जिसके चलते वह अपनी बल्लेबाजी में गियर शिफ्ट नहीं करते हैं और 30 से 40 गेंद खेलने के बाद जब बड़े-बड़े शॉट्स लगाने चलते हैं तो आउट हो जाते हैं. कोहली ने कुछ इसी तरह दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. कोहली ने पावरप्ले के दौरान 18 गेंदों पर सिर्फ 19 रन बनाए थे. जिसके बाद जब पारी तेज करने का मन बनाया तो आउट होकर पवेलियन चले गए. कोहली ने अपनी पारी के दौरान 46 गेंद खेली और सिर्फ 55 रन बनाए. जिससे दिल्ली के सामने आरसीबी की टीम 181 रन ही बना सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा.