Virat Kohli : कोहली की धीमी बल्लेबाजी से हारी RCB तो बरसे दिग्गज, पोंटिंग के बाद मूडी ने कहा - 'अब एंकर रोल की जरूरत नहीं'
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के जारी सीजन में विराट कोहली की बल्लेबाजी चर्चा का विषय बनी हुई है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के जारी सीजन में विराट कोहली की बल्लेबाजी चर्चा का विषय बनी हुई है. कोहली ने 6 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 46 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली. जिसके चलते आरसीबी की टीम कहीं ना कहीं बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी और उसे दिल्ली से मैच में हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी की हार पर फैंस कोहली को जहां हार का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कोच टॉम मूडी ने कोहली की बल्लेबाजी को लेकर बयान देते हुए कहा कि अब आईपीएल में एंकर रोल की कोई जरूरत नहीं रह गई है.