Rashid Khan : 26 मीटर दौड़कर राशिद ने लपका अद्भुत कैच, हार्दिक ने बताया 'टर्निंग पॉइंट', कोहली भी हो गए हैरान! देखें Video
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मंच पर जबसे राशिद खान ने कदम रखा है. तबसे वह करामाती खान बने हुए हैं. हर एक आईपीएल सीजन में गेंद से कमाल करने के अलावा वह कभी बल्ले तो कभी फील्डिंग में सभी को चौंकाते आए हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मंच पर जबसे राशिद खान ने कदम रखा है. तबसे वह करामाती खान बने हुए हैं. हर एक आईपीएल सीजन में गेंद से कमाल करने के अलावा वह कभी बल्ले तो कभी फील्डिंग में सभी को चौंकाते आए हैं. इसी कड़ी में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राशिद खान ने एक ऐसा कैच लपका. जिसे गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने मैच का टर्निंग पॉइंट बताया. जबकि टेलीविजन पर देखने वाले विराट कोहली भी उनकी तारीफ़ करने से खुद को नहीं रोक सके. राशिद के इसी कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.