SportsToday

LSG : 6.75 करोड़ का खिलाड़ी, डग आउट में बजा रहा है ताली, राहुल ने साथी को किया नजरअंदाज

पंजाब किंग्स के खिलाफ 28 अप्रैल को होने वाले मुकाबले में अब राहुल अपने पूराने साथी क्विंटन डिकॉक को मौका दे सकते हैं.

lsg : 6.75 करोड़ का खिलाड़ी, डग आउट में बजा रहा है ताली, राहुल ने साथी को किया नजरअंदाज
SportsTak - Fri, 28 Apr 12:05 PM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का करीब आधा सीजन समाप्त हो चुका है. जिसके बाद से प्लेऑफ की तस्वीर हल्की-हल्की नजर भी आने लगी है. इसी बीच केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने जिस खिलाड़ी को नीलामी के दौरान 6.75 करोड़ की मोटी रकम से खरीदा था. वह अभी तक एक भी बार मैदान में बल्ला लेकर नहीं आया है. बल्कि डग आउट में बैठकर दूसरे खिलाड़ियों की प्रशंसा में अभी तक सिर्फ ताली ही बजाता नजर आया है. ऐसे में राहुल को अगर आधे आईपीएल के समाप्त होने के बाद टीम में कोई बदलाव करना है तो वह पिछले सीजन में खेलने वाले अपने साथी सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को मौका दे सकते हैं.

 

7 मैच में लखनऊ को मिली तीन हार 


क्विंटन डिकॉक को लखनऊ की टीम में विस्फोटक सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स के चलते अभी तक एक भी मैच खेलने का मौक़ा नहीं मिला है. राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ को पिछले मैच में गुजरात से हार का सामना करना पड़ा था. उनकी टीम अभी तक कुल 14 में से खेले गए सात मुकाबलों में अभी तक चार मैच जीत चुकी है तो तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अब राहुल को आधे आईपीएल के बाद आगे का सफर तय करना है तो क्विंटन डिकॉक की तरफ भी रुख करना होगा.