SportsToday

PSL 2023: बाबर की गैरमौजूदगी में पेशावर ने खत्म किया हार का सूखा, बल्ले से गरजे हारिस तो 10 गेंदों में शहजाद ने लूटा मेला, इस्लामाबाद की 13 रन से हार

psl 2023: बाबर की गैरमौजूदगी में पेशावर ने खत्म किया हार का सूखा, बल्ले से गरजे हारिस तो 10 गेंदों में शहजाद ने लूटा मेला, इस्लामाबाद की 13 रन से हार
SportsTak - Sun, 12 Mar 09:32 PM

पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में बाबर आजम की पेशावर जाल्मी को आखिरकार जीत मिल गई है. पेशावर की टीम ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 13 रन से हरा दिया है. दिन के पहले मुकाबले में रावलपिंडी में एलिमिनेटर 1 में इस्लामाबाद ने ये मैच गंवा दिया. हालांकि इस मैच का कोई मतलब नहीं था क्योंकि तय शेड्यूल के अनुसार दोनों टीमों के बीच 16 मार्च को एक बार फिर एलिमिनेटर 1 खेला जाएगा.

 

पेशावर जाल्मी की टीम इससे पहले इकलौती ऐसी टीम बनी थी जिसने बैक टू बैक दो बार 240 और 242 रन बनाए थे. लेकिन दोनों ही बार टीम के हाथों से ये मैच निकल गया. क्वेटा ग्लेडिएटर्स और मुल्तान सुल्तान के विरुद्ध पेशावर को ये हार मिली थी. सुल्तान्स ने जैसे ही इससे पिछले मुकाबले में ग्लेडिएटर्स को 9 रन से हराया पेशावर की टीम सुल्तान्स, यूनाइटेड और लाहौर के बाद प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई.

free-games