PSL 2023: बाबर की गैरमौजूदगी में पेशावर ने खत्म किया हार का सूखा, बल्ले से गरजे हारिस तो 10 गेंदों में शहजाद ने लूटा मेला, इस्लामाबाद की 13 रन से हार
पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में बाबर आजम की पेशावर जाल्मी को आखिरकार जीत मिल गई है. पेशावर की टीम ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 13 रन से हरा दिया है. दिन के पहले मुकाबले में रावलपिंडी में एलिमिनेटर 1 में इस्लामाबाद ने ये मैच गंवा दिया. हालांकि इस मैच का कोई मतलब नहीं था क्योंकि तय शेड्यूल के अनुसार दोनों टीमों के बीच 16 मार्च को एक बार फिर एलिमिनेटर 1 खेला जाएगा.