PSL: उस्मान खान की बल्ले से सनसनी के बाद अफरीदी की हैट्रिक ने लगाई आग, रोमांचक मुकाबले में मुल्तान सुल्तान्स ने 9 रन से जीता मैच
मुल्तान सुल्तान्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच खेला गया पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) का मुकाबला इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. दोनों टीमों के स्कोर को मिलाकर टी20 क्रिकेट में कमाल हो गया है. मुल्तान और क्वेटा की टीमों ने मिलकर एक मैच में 515 रन बना डाले. हालांकि अंत में मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया था जिसमें मोहम्मद रिजवान की मुल्तान सुल्तान्स ने 9 रन से बाजी मार ली. मुल्तान सुल्तान्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया जो 3 विकेट के नुकसान पर 262 रन है.