SportsToday

PSL 2023: 17 पर गिरे 4 विकेट तो अकमल-नजीबुल्लाह ने छक्कों की झड़ी लगाई मगर शादाब खान की टीम ने फिर बाजी मारी

पाकिस्तान सुपर लीग 2023 (Pakistan Super League) में क्वेटा ग्लेडिएटर्स की हार का सिलसिला जारी है तो इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) जीत के रथ पर सरपट दौड़े जा रही है.

PSL 2023: 17 पर गिरे 4 विकेट तो अकमल-नजीबुल्लाह ने छक्कों की झड़ी लगाई मगर शादाब खान की टीम ने फिर बाजी मारी
SportsTak - Mon, 06 Mar 08:29 AM

पाकिस्तान सुपर लीग 2023 (Pakistan Super League) में क्वेटा ग्लेडिएटर्स की हार का सिलसिला जारी है तो इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) जीत के रथ पर सरपट दौड़े जा रही है. 5 मार्च को खेले गए मुकाबले में क्वेटा ने नजीबुल्लाह जादरान (59), मोहम्मद नवाज (52) के अर्धशतकों और आखिरी ओवर्स में उमरान अकमल के 14 गेंद में 43 रन की नाबाद पारी से छह विकेट पर 179 रन का स्कोर खड़ा किया. 111 रन पर छह विकेट गंवा देने के बाद भी इस्लामाबाद ने तीन गेंद बाकी रहते दो विकेट से मैच जीत लिया. उसकी तरफ से कॉलिन मनरो ने 29 गेंद में 63 तो आजम खान ने 25 गेंद में 35 और फहीम अशरफ ने 31 गेंदमें 39 रन की नाबाद पारी खेली. अफगानिस्तान से आने वाले बाएं हाथ के पेसर फजलहक फारूकी को 25 रन पर तीन विकेट के लिए प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया.

 

क्वेटा को सात मैच में छठी हार का सामना करना पड़ा है और उसका प्लेऑफ का रास्ता लगभग बंद सा हो गया है. वह अंक तालिका में सबसे नीचे है. इस्लामाबाद ने सात मैच में पांचवीं जीत हासिल की. वह लाहौर के बाद पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है.

क्विक लिंक्स