PSL में बल्ले से बवंडर लाने वाले स्टार पाकिस्तानी बल्लेबाज के घर हुई चोरी, लाखों रुपये समेत ये सामान गायब
पाकिस्तान में जहां इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग जारी (पीएसएल) है. वहीं दूसरी तरफ पीएसएल में मैच विनिंग पारी खलने वाले पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद हफीज के घर पर चोरों ने आधी रात डाका डाला और करीब 56 लाख रुपये लेकर फरार हो गए हैं. हफीज ने जहां एक तरफ बुधवार को क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 241 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने में 18 गेंदों पर 5 चौके और दो छक्कों से 41 रनों की नाबद पारी खेली. वहीं दूसरी तरफ चोरों ने उनके घर पर धावा बोला और कीमती सामन सहित कैश लेकर फरार हो गए. जिसकी रिपोर्ट उनकी पत्नी के अंकल ने शाहिद इकबाल ने पुलिस के पास दर्ज कराई है.