SportsToday

PSL 2023: जेसन रॉय ने होली पर मनाई दिवाली, 63 गेंद में ठोके 145 रन, सर्वाधिक बाउंड्री, सर्वोच्च रन और सबसे बड़े चेस के रिकॉर्ड की उड़ी धज्जियां

PSL 2023: जेसन रॉय ने होली पर मनाई दिवाली, 63 गेंद में ठोके 145 रन, सर्वाधिक बाउंड्री, सर्वोच्च रन और सबसे बड़े चेस के रिकॉर्ड की उड़ी धज्जियां
SportsTak - Thu, 09 Mar 07:37 AM

पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League 2023) में 8 मार्च की तारीख रिकॉर्ड बुक में मोटे अक्षरों के साथ दर्ज हो गई. यह सब हुआ इंग्लिश बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) के चलते. क्वेटा ग्लेडिएटर्स के लिए खेल रहे इस बल्लेबाज ने 63 गेंद में 145 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली और न केवल टीम को जीत दिलाई बल्कि रिकॉर्ड बुक के पन्नों को अस्त-व्यस्त कर दिया. जेसन रॉय के शतक के बूते क्वेटा ने बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जल्मी को आठ विकेट से शिकस्त दी. 

 

उसे जीत के लिए 241 रन का लक्ष्य मिला था और इसे क्वेटा ने 10 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. यह पीएसएल के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करने के लिहाज से सबसे बड़ी जीत रही. 7 मार्च को इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 207 रन का लक्ष्य हासिल कर रिकॉर्ड बनाया था जिसे क्वेटा ने जेसन रॉय के धमाके से एक दिन में अपने नाम कर लिया. पेशावर ने कप्तान बाबर के 115 रन के बूते दो विकेट से 240 रन बनाए थे लेकिन उसे अंदाजा नहीं था कि यह लक्ष्य भी बौना साबित हो जाएगा.

free-games