न्यूजीलैंड ने IPL 2023 के लिए दी कुर्बानी, 7 खिलाड़ियों को जल्दी छोड़कर वनडे सीरीज दांव पर लगाई
न्यूजीलैंड (New Zealand ODI Team) ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. टॉम लैथम की कप्तानी में टीम घोषित हुई है और इसमें टॉम ब्लंडेल और विल यंग जैसे सितारों की वापसी हुई है. साथ ही चाड बॉवेस और बेन लिस्टर (Ben Lister) को पहली बार मौका दिया गया है. ऐसा टीम के चार बड़े खिलाड़ियों को वनडे सीरीज खेलने के बजाए आईपीएल 2023 (IPL 2023 में जाने की अनुमति देने के चलते हुआ. केन विलियमसन, टिम साउदी, डेवॉन कॉन्वे और मिचेल सैंटनर को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद ही रिलीज कर दिया जाएगा. ऐसे में ये चारों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों से आईपीएल शुरू होने से पहले ही जुड़ जाएंगे. विलियमसन इस बार गुजरात टाइटंस, साउदी कोलकाता नाइट राइडर्स और कॉन्वे व सैंटनर चेन्नई सुपर किंग्स में हैं.