SportsToday
IPL 2023: हरभजन सिंह ने CSK के 34 साल के इस खिलाड़ी को बताया एक्स फैक्टर, कहा- उस पर नज़र रखना
PTI Bhasha - Tue, 14 Mar 12:08 PM

भारत और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का मानना है कि स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आईपीएल) 2023 में चार बार के चैंपियन सीएसके के लिए ‘एक्स फेक्टर’ (मैच का रुख बदलने वाला खिलाड़ी) होंगे. घुटने की सर्जरी के कारण कई महीने बाहर रहने के बाद जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफल वापसी की और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 2-1 की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

 

पिछले साल उतार-चढ़ाव वाले सत्र के बाद इस अनुभवी ऑलराउंडर से एक बार फिर टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है. कई सालों तक टीम की कमान संभालने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने जब कप्तानी छोड़ी को जडेजा को पिछले सत्र में यह जिम्मेदारी सौंपी गई. साल 2012 से सीएसके का हिस्सा रहे जडेजा हालांकि कप्तान के रूप में प्रभावित नहीं कर पाए. टीम ने अपने शुरुआती आठ में से छह मैच गंवाए जिसके बाद जडेजा ने पद छोड़ दिया और धोनी ने एक बार फिर कप्तानी संभाली. धोनी 2023 सत्र में भी कप्तान की भूमिका में होंगे.