SportsToday

IPL 2023: वसीम अकरम ने जडेजा- गायकवाड़ को किया रिजेक्ट, कहा- धोनी गए तो इस खिलाड़ी को बनाओ कप्तान

पिछले साल <a href="https://m.

ipl 2023: वसीम अकरम ने जडेजा- गायकवाड़ को किया रिजेक्ट, कहा- धोनी गए तो इस खिलाड़ी को बनाओ कप्तान
SportsTak - Mon, 01 May 03:38 PM

पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. 4 बार की चैंपियन टीम 9वें पायदान पर थी. लेकिन इस साल टीम ने धांसू प्रदर्शन किया. एमएस धोनी की कप्तानी में आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल में चेन्नई की टीम चौथे पायदान पर है. टीम ने अब तक 9 मुकाबले खेले हैं और टीम के कुल 10 पॉइंट्स हैं. पिछले दो मुकाबलों में टीम को भले ही हार का मुंह देखना पड़ हो लेकिन टीम ने इसके बावजूद अब तक अच्छा खेल दिखाया है. बेन स्टोक्स और दीपक चाहर चोट के चलते पहले ही बाहर हो चुके हैं.

 

ऐसे में कहा अब ये भी जा रहा है कि, टीम के कप्तान धोनी के लिए ये आखिरी सीजन हो सकता है. हालांकि अब तक धोनी ने रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया है. धोनी साल 2008 से टीम की कप्तानी कर रहे हैं और उन्होंने पिछले साल ही टीम की कप्तानी छोड़ी थी. इस दौरान जडेजा को नई कमान मिली लेकिन बीच सीजन में फिर धोनी कप्तान बन गए थे.