SportsToday

लाइव मैच में आग बबूला हुए एमएस धोनी, इस फील्डर से छूटा कैच तो फ्लेमिंग ने भी फेंक दी टोपी, VIDEO

<a href="https://m.

लाइव मैच में आग बबूला हुए एमएस धोनी, इस फील्डर से छूटा कैच तो फ्लेमिंग ने भी फेंक दी टोपी, video
SportsTak - Mon, 01 May 10:26 AM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को चौथी हार मिली है. रविवार को हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने धोनी एंड कंपनी को आखिरी गेंद पर हरा दिया. धवन एंड कंपनी ने 201 रन के लक्ष्य का पीछा कर चेन्नई को उसी के घर पर मात दे दी. टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल की. रविवार को मिली जीत पंजाब की अब तक 9 मैचों में पांचवीं जीत है और इस जीत के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में 5वें पायादन पर पहुंच चुकी है. टीम को जीत जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने दिलाई.

 

धोनी को आया गुस्सा


चेन्नई और पंजाब के बीच हुए मुकाबले में कप्तान धोनी ने अपना आपा भी खोया. श्रीलंकाई मिस्ट्री स्पिनर महीश तीक्षणा ने फील्डिंग में कैच छोड़ दिया. पंजाब की पारी के 16वें ओवर के दौरान तुषार देशपांडे गेंदबाजी कर रहे थे और तभी पंजाब के घातक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन का इस स्पिनर ने कैच छोड़ दिया.