SportsToday

IPL 2023: क्या सच में धोनी का ये आखिरी IPL सीजन है? टॉस के दौरान आखिरकार माही ने फैंस का कंफ्यूजन कर दिया दूर

<a href="https://m.

ipl 2023: क्या सच में धोनी का ये आखिरी ipl सीजन है? टॉस के दौरान आखिरकार माही ने फैंस का कंफ्यूजन कर दिया दूर
SportsTak - Wed, 03 May 05:07 PM

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (Ms Dhoni) ने अपनी रिटायरमेंट को लेकर सबकुछ साफ कर दिया है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में धोनी ने टॉस के दौरान वो बात कह दी जिसका इंतजार पूरी दुनिया के फैंस को था. धोनी जैसे ही टॉस के वक्त मैदान पर आए, ऐसा लगा ही नहीं कि वो लखनऊ के स्टेडियम में खेल रहे हैं. कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने अपना समय लिया क्योंकि फैंस का शोर इतना ज्यादा था कि किसी को कुछ समझ नहीं आया. लेकिन बाद में मॉरिसन के सवाल पर धोनी ने सबकुछ साफ कर दिया.

 

आपने फैसला किया है मैंने नहीं: धोनी