IPL 2023, LSG vs CSK : चेन्नई के 14 करोड़ वाले गेंदबाज की वापसी, लखनऊ से बाहर केएल राहुल, जानें दोनों टीमों की Playing XI
इंडियन प्रीमियर लीग में जारी 2023 सीजन का 45वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाना है.
इंडियन प्रीमियर लीग में जारी 2023 सीजन का 45वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाना है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है. धोनी की टीम में नीलामी के दौरान 14 करोड़ की रकम लेकर शामिल होने वाले दीपक चाहर फिट होकर वापस आ गए हैं. जबकि केएल राहुल की जगह मनन वोहरा को टीम में शामिल किया गया है. लखनऊ की कप्तानी क्रुणाल पंड्या करते हुए नजर आ रहे हैं.