क्या महेंद्र सिंह धोनी का ये होगा आखिरी IPL 2023 सीजन, सुरेश रैना ने कहा - अगले साल...
भारत में 31 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के आगामी 2023 सीजन के लिए सभी फ्रेंचाइजी ने कमरकस तैयारी शुरू कर दी है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इन दिनों जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. इतना ही नहीं धोनी प्रैक्टिस के दौरान लंबे-लंबे शॉट्स भी लगा रहे हैं. जिसके वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स ने हाल ही में जारी किए थे. हालांकि दूसरी तरफ धोनी का ये आखिरी आईपीएल सीजन भी माना जा रहा है. जिस पर उन्हीं के साथ सीएसके के लिए कई सालों तक खेलने वाले सुरेश रैना ने अब चौंकाने वाला बयान दे डाला है.