LSG IPL 2023: जिसने 5 महीने पहले मांगा था क्रिकेट खेलने का मौका, उसे लखनऊ ने केएल राहुल की जगह किया शामिल
आईपीएल 2023 के बाकी बचे हुए मैचों के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने करुण नायर को केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना है.
आईपीएल 2023 के बाकी बचे हुए मैचों के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने करुण नायर को केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना है. लखनऊ को अभी इस सीजन में लीग स्टेज में कम से चार मैच खेलने हैं. आईपीएल ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. करुण नायर कर्नाटक से आते हैं और आईपीएल 2023 के ऑक्शन में वे अनसोल्ड रहे थे. केएल राहुल जांघ की मांसपेशी में खिंचाव के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोट लगी थी. वे अब सर्जरी कराएंगे. इसकी वजह से न केवल आईपीएल बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर हो गए.