SportsToday

LSG IPL 2023: जिसने 5 महीने पहले मांगा था क्रिकेट खेलने का मौका, उसे लखनऊ ने केएल राहुल की जगह किया शामिल

आईपीएल 2023 के बाकी बचे हुए मैचों के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने करुण नायर को केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना है.

LSG IPL 2023: जिसने 5 महीने पहले मांगा था क्रिकेट खेलने का मौका, उसे लखनऊ ने केएल राहुल की जगह किया शामिल
SportsTak - Fri, 05 May 10:57 PM

आईपीएल 2023 के बाकी बचे हुए मैचों के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने करुण नायर को केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना है. लखनऊ को अभी इस सीजन में लीग स्टेज में कम से चार मैच खेलने हैं. आईपीएल ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. करुण नायर कर्नाटक से आते हैं और आईपीएल 2023 के ऑक्शन में वे अनसोल्ड रहे थे. केएल राहुल जांघ की मांसपेशी में खिंचाव के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोट लगी थी. वे अब सर्जरी कराएंगे. इसकी वजह से न केवल आईपीएल बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर हो गए.

 

करुण नायर का दिसंबर 2022 का एक ट्वीट काफी वायरल हुआ था. इसमें उन्होंने क्रिकेट खेलने का एक मौका मांगा था. अब आईपीएल के जरिए उन्हें खेलने का मौका मिल गया है. वे पहले दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमों की ओर से इस टूर्नामेंट में खेल चुके हैं. उनके नाम अभी तक 76 आईपीएल मुकाबले हैं जिनमें उन्होंने 1496 रन बनाए. वे 50 लाख रुपये में लखनऊ का हिस्सा बने हैं. वे आखिरी बार आईपीएल 2022 में नज़र आए थे. तब वे राजस्थान का हिस्सा थे. इस सीजन के बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया था फिर ऑक्शन में किसी ने नहीं लिया था.