लखनऊ और टीम इंडिया की बढ़ी मुसीबत, जयदेव उनादकट भी चोटिल, नेट्स की रस्सी में उलझकर गिरे, कंधे में हुआ नुकसान
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल 2023 में मुसीबतें बढ़ गई हैं.
Jaydev Unadkat Injury: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के लिए आईपीएल 2023 में मुसीबतें बढ़ गई हैं. उसके कप्तान केएल राहुल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले के दौरान फील्डिंग में चोट लगी. इससे उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. उनके अलावा टीम के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट भी चोटिल हैं. उनके कंधे और कोहनी में चोट आई है. 30 अप्रैल को प्रैक्टिस के दौरान बॉलिंग के वक्त वे प्रैक्टिस पिच पर गिर गए थे. उनका पैर नेट्स की रस्सी में फंसा था जिसके चलते वे गिर गए. इसके बाद उन्हें नेट्स छोड़कर जाना पड़ा. वे कंधे पर बर्फ से सिकाई करते देखे गए. साथ ही उन्होंने कोहनी को जर्सी से ढक रखा था. उन्हें बाद में स्कैन के लिए ले जाया गया.