SportsToday

KL Rahul Injury: केएल राहुल फील्डिंग करते हुए घायल, मैदान में दर्द से कराह उठे, छोड़ना पड़ा मैच

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल चोटिल हो गए हैं.

KL Rahul Injury: केएल राहुल फील्डिंग करते हुए घायल, मैदान में दर्द से कराह उठे, छोड़ना पड़ा मैच
SportsTak - Mon, 01 May 07:52 PM

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल चोटिल हो गए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में दूसरे ही ओवर में फील्डिंग के दौरान उनके दाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया. केएल राहुल को मैदान पर ही फिजियो की मदद लेनी पड़ी मगर कोई फायदा नहीं हुआ. बाद में वे मैदान छोड़कर बाहर चले गए. एक बार तो उन्हें बाहर ले जाने के लिए स्ट्रेचर लाया गया मगर फिर वे बिना इसकी मदद के ही चले गए.

 

राहुल को आरसीबी की बैटिंग के दूसरे ओवर में चोट लगी. मार्कस स्टोइनिस की ओर से फेंके गए इस ओवर की आखिरी गेंद पर फाफ डुप्लेसी ने कवर्स की दिशा में शॉट लगाया. गेंद तेजी से बाउंड्री की तरफ से जा रही थी. राहुल गेंद को रोकने के लिए दौड़े. जब वे बाउंड्री के करीब थे तभी उन्होंने दायां पैर हाथ से पकड़ लिया और उनकी दौड़ने की स्पीड कम हो गई. फिर वे बाउंड्री के पास मैदान में ही लौट गए. फिजियो ने उन्हें संभाला मगर लखनऊ के कप्तान काफी दर्द में दिखाई दिए. नतीजा रहा कि उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा और ड्रेसिंग रूम जाना पड़ा. उनके दाएं पैर की जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आया जान पड़ता है.