KL Rahul Injury: केएल राहुल फील्डिंग करते हुए घायल, मैदान में दर्द से कराह उठे, छोड़ना पड़ा मैच
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल चोटिल हो गए हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल चोटिल हो गए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में दूसरे ही ओवर में फील्डिंग के दौरान उनके दाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया. केएल राहुल को मैदान पर ही फिजियो की मदद लेनी पड़ी मगर कोई फायदा नहीं हुआ. बाद में वे मैदान छोड़कर बाहर चले गए. एक बार तो उन्हें बाहर ले जाने के लिए स्ट्रेचर लाया गया मगर फिर वे बिना इसकी मदद के ही चले गए.